बेंगलुरू, 19 अप्रैल (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी 16वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने 210 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए।
इस संस्करण में अपनी पहली जीत की उम्मीद में उतरे मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस (59) और पार्थिव पटेल (12) ने पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए उन्मुक्त चंद (58) ने सिमंस के साथ खेलते हुए दूसरे विकेट के लिए 46 गेंदों में 72 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। यजुवेंद्र चहल ने हालांकि 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिमंस को चलता कर यह जोड़ी तोड़ी। सिमंस ने 44 गेंदों की पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए।
तीसरे विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा (38) और चंद ने केवल 25 गेंद 63 रन जोड़ डाले और 17.4 ओवरों तक टीम का स्कोर 182 रनों तक पहुंचा दिया। चहल ने चंद को ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली के हाथों कैच कराया। चंद ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए।
अगला ओवर मुंबई इंडियंस के लिए और भारी पड़ा और डेविड विसी ने पारी के इस 19वें ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसमें कीरन पोलार्ड (5), अंबाती रायडू (0) और रोहित शर्मा शामिल हैं।
आखिरी ओवर में हालांकि हार्दिक पांड्या ने 16 रन जुटाकर टीम को 200 के पार पहुंचाया।
रॉयल चैलेंजर्स की ओर से विसी ने चार सफलताएं हासिल की। चहल को दो विकेट मिले।