हैदराबाद, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। चेन्नई सुपर किंग्स ने यहां राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 33वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
सुरेश रैना इस मैच में चेन्नई की कप्तानी कर रहे हैं। धोनी ने इस मुकाबले के लिए आराम लिया है। उनकी जगह सैम बिलिंग्स को टीम में जगह दी गई है, जबकि मिशेल सैंटनर के स्थान पर कर्ण शर्मा को मौका दिया गया है।
धोनी 2010 के बाद पहली बार किसी मैच में चेन्नई की कप्तानी नहीं कर रहे हैं।
मेजबान टीम में यूसुफ पठान और शहबाज नदीम की वापसी हुई है। रिकी भुई और अभिषेक शर्मा इस मैच में बाहर बैठेंगे।
टीम :
हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, भुवनेश्वर कुमार, यूसुफ पठान, विजय शंकर, दीपक हुड्डा, शहबाज नदीम, राशिद खान, खलील अहमद और संदीप शर्मा।
चेन्नई : सुरेश रैना (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, सैम बिलिंग्स, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, फॉफ डु प्लेसिस, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।