हैदराबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज अंकित राजपूत ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 132 रनों पर ही रोक दिया।
अंकित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में सिर्फ 14 रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा सिर्फ मुजीब उर रहमान ही एक सफलता हासिल कर सके।
पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। अंकित राजपूत ने अपने कप्तान को मनमाफिक शुरुआत दी और हैदराबाद के तीन बल्लेबाजों को महज 27 रनों पर ही पवेलियन भेज दिया।
पहले ओवर की चौथी गेंद पर अंकित ने कप्तान केन विलियमसन को पवेलियन भेजा। अंकित ने 16 के कुल स्कोर पर ही शिखर धवन (11) को करुण नायर के हाथों कैच कराया। अंकित ने अपना अगला शिकार रिद्धिमान साहा (6) को बनाया।
इसके बाद शाकिब अल हसन (28) ने मनीष पांडे का साथ दिया और टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी की। शकिब, मुजीब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मंयक अग्रवाल के हाथों लपके गए।
मनीष अर्धशतक के बाद अंकित का चौथा शिकार बने। उन्हें 128 के कुल स्कोर पर अंकित ने बोल्ड किया। पारी की आखिरी गेंद पर मोहम्मद नबी (4) को आउट कर अंकित ने अपना पांच विकेट पूरे किए।
मनीष ने अपनी पारी में 51 गेंदों का सामना किया और तीन चौके और एक छक्का लगाया।