Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईपीएल से भारतीय अंपायरों का स्तर सुधरा : एस. रवि

आईपीएल से भारतीय अंपायरों का स्तर सुधरा : एस. रवि

नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। आईसीसी अंपायरों के इलीट पैनल में जगह पाने वाले सुंदरम रवि का मानना है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण पिछले पांच-छह साल में भारतीय अंपायरों के स्तर में काफी सुधार आया है।

रवि को गुरुवार को आईसीसी ने अंपायरों के इलीट पैनल में जगह दी। इलीट पैनल में जगह प्राप्त करने वाले रवि दूसरे भारतीय अंपायर है।

वेबसाइट क्रिकइंफो के अनुसार रवि ने कहा, “पिछले पांच-छह सालों में भारतीय अंपायरिंग के स्तर में काफी सुधार आया है। यह शायद आईपीएल के कारण संभव हुआ है जो एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का टूर्नामेंट बन चुका है। इस टूर्नामेंट में कई विदेशी अंपायर और खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। इससे भारतीय अंपायरों को भी फायदा हुआ है।”

रवि ने साथ ही कहा कि इलीट पैनल में उनका शामिल होना विश्व क्रिकेट को यह विश्वास दिलाने में कामयाब होगा कि भारतीय अंपायर भी अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में अंपायरिंग करने में सक्षम हैं।

रवि के अनुसार, “मैं इलीट पैनल में जगह हासिल करने के लिए बहुत मेहनत कर रहा था। विश्व कप के अच्छा गुजरने के बाद मुझे उम्मीद थी कि मैं इलीट पैनल के लिए चुन लिया जाऊंगा और चयनकर्ताओं ने इस पर मुहर लगा दी।”

रवि ने इस साल विश्व कप के तीन मैचों में अंपायरिंग की। दिसम्बर 2011 में विशाखापत्तनम में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर बनने वाले रवि ने अब तक छह टेस्ट, 24 एकदिवसीय और 12 टी-20 मैचों में यह भूमिका अदा की है।

रवि ने उम्मीद जताई कि जल्द ही एक या दो और भारतीय अंपायर इलीट पैनल में जगह पाने में कामयाब होंगे।

आईपीएल से भारतीय अंपायरों का स्तर सुधरा : एस. रवि Reviewed by on . नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। आईसीसी अंपायरों के इलीट पैनल में जगह पाने वाले सुंदरम रवि का मानना है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण पिछले पांच-छह साल में भार नई दिल्ली, 5 जून (आईएएनएस)। आईसीसी अंपायरों के इलीट पैनल में जगह पाने वाले सुंदरम रवि का मानना है इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण पिछले पांच-छह साल में भार Rating:
scroll to top