हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)। चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 34वें मैच में टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
सात मैचों में केवल तीन जीत हासिल कर संघर्ष करते दिख रहे सनराइजर्स मौजूदा संस्करण में पहली बार अपने शहर में खेल रहे हैं। इससे पूर्व टीम ने अपना घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेला था।
सनराइजर्स फिलहाल छह अंकों के साथ अंकतालिका में छठे पायदान पर है। वहीं, सुपरकिंग्स आठ मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष पर है।
टीम :
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, हनुमा विहारी, नमन ओझा, इयान मोर्गन, मोएसिस हेनरिक्स, आशीष रेड्डी, कर्ण शर्मा, प्रवीण कुमार, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बाउल्ट।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी, ब्रेंडन मैक्लम, ड्वायन स्मिथ, सुरेश रैना, फाफ दू प्लेसिस, रविंद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, पवन नेगी, मोहित शर्मा, रोनित मोरे, आशीष नेहरा।