हैदराबाद, 2 मई (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार को जारी आईपीएल-8 के 34वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने 193 रनों का लक्ष्य रखा है।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाज करने उतरे सनराइजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 192 रन बनाए। कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन ने सनराइजर्स को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बटोरते हुए 8.1 ओवरों में 86 रनों की साझेदारी की।
सुरेश रैना ने नौवें ओवर में वार्नर को ड्वायन स्मिथ के हाथों कैच कराकर सुपरकिंग्स को पहली सफलता दिलाई। वार्नर ने 28 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का जमाया।
वार्नर के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मोएसिस हेनरिक्स (19) ने उसी ओवर में दो छक्के लगा दिए। हेनरिक्स कुछ ज्यादा आक्रामक नजर आ रहे थे और आखिरकार उन्हें अपनी इस तेजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।
पवन नेगी ने 10वें ओवर की आखिरी गेंद पर उन्हें अपनी फिरकी में फंसाते हुए पवेलियन की राह दिखा दी। धवन 13वें ओवर में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होकर पवेलियन लौटे। धवन ने 32 गेंदों की पारी में चार चौके लगाए।
इयान मोर्गन ने 27 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि नमन ओझा ने 20 रनों का योगदान दिया।
सुपरकिंग्स की ओर से ड्वायन ब्रावो ने सर्वाधिक तीन सफलताएं हासिल की। आशीष नेहरा, रैना और नेगी को एक-एक विकेट मिला।