कोलकाता, 16 मई (आईएएनएस)। कप्तान गौतम गंभीर (51) और मनीष पांडे (50) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 184 रनों का लक्ष्य रखा।
ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे लीग के 48वें मैच में कोलकाता ने 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 183 रन बनाए हैं।
गंभीर और मनीष ने दूसरे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी भी की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम का पहला विकेट रोबिन उथप्पा (2) के रूप में 14 के कुल स्कोर पर गिरा। इसके बाद गंभीर और मनीष ने टीम को शुरुआती झटके से निकालते हुए 90 के कुल स्कोर पर पहुंचाया। विकेट पर अच्छी तरह जम चुके गंभीर और मनीष के बीच 11वें ओवर में रन लेने में गलतफहमी हुई, जिसका शिकार गंभीर हुए।
गंभीर ने अपनी पारी में 34 गेंद खेलते हुए सात चौके लगाए। कुछ देर बाद मनीष भी 113 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और दो छक्के लगाए।
टीम के खाते में पांच रन ही जुड़े थे कि पिछले मैच के हीरो यूसुफ पठान 12 गेंदों में सिर्फ छह रन बनाकर युजवेन्द्र चहाल की फिरकी का शिकार हुए।
सूर्यकुमार यादव (5) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। इसके बाद शाकिब अल हसन (नाबाद 18) और आंद्रे रसेल (नाबाद 39) ने छठे विकेट के लिए 28 गेंदों में 58 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को मजबूत लक्ष्य प्रदान किया।
इस साझेदारी में रसेल ने अकेले 37 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ 19 गेंदें खेलीं और तीन छक्के और दो चौके लगाए। शकिब ने अपनी पारी में 11 गेंद खेलते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया।
बेंगलोर की तरफ से श्रीनाथ अरविन्द ने दो विकेट लिए। इकबाल अब्दुल्ला और चहाल को एक-एक विकेट मिला। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।