कोलकाता, 4 मई (आईएएनएस)। मौजूदा चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स सोमवार को अपने घरेलू मैदान ईडन गरडस पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण का 38वां और अपना 10वां मैच खेलने उतरेंगे।
आईपीएल-8 के प्लेऑफ में बने रहने के लिए हालांकि अब दोनों ही टीमों के बीच संघर्ष अहम मोड़ पर आ चुका है तथा हर हार उन्हें प्लेऑफ से दूर ले जाएगी।
नाइट राइडर्स के जहां नौ मैचों से नौ अंक हैं, वहीं सनराइजर्स ने आठ मैच से आठ अंक जुटा लिए हैं।
दोनों टीमों के बीच पूर्व में हुए मुकाबलों की बात करें तो नाइट राइडर्स ने पांच मुकाबलों में सनराइजर्स को तीन बार हराया है। वैसे, इस सत्र में दोनों टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के सामने होंगी। विशाखापट्टनम में खेला गया पहला मैच सनराइजर्स ने 16 रनों से जीता।
नाइट राइडर्स अपने स्टार स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन को ऑफ स्पिन गेंद फेंकने से लगे प्रतिबंध के बाद पिछले तीन मैच में उनके बगैर उतरी है। हालांकि नरेन के विकल्प स्वरूप शामिल किए गए ब्रैड हॉग ने खुद को टीम के अनुकूल ढाल लिया है।
टीम (संभावित) :
कोलकाता नाइट राइडर्स : गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, पीयूष चावला, यूसुफ पठान, उमेश यादव, मनीष पांडेय, सुर्यकुमार यादव, वीर प्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुमीत नरवाल, शेल्डन जैक्सन, आदित्य गढ़वाल, के. सी. करियप्पा, वैभव रावल, शाकिब अल हसन, मोर्ने मोर्कल, पैट कमिंस, रायन टेन डोशेट, आंद्रे रसेल, ब्रैड हॉग, अजहर महमूद, जोहान बोथा।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, कर्ण शर्मा, नमन ओझा, चामा मिलिंद, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, परवेज रसूल, आशीष रेड्डी, लक्ष्मी रतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, प्रशांत पद्मनाभम, हनुमा विहारी, सिद्धार्थ कौल, डेल स्टेन, मोएसिस हेनरिक्स, रिकी भुई, केन विलियमसन, इयान मोर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बाउल्ट।