चेन्नई, 20 मई (आईएएनएस)। सार्वजनिक क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने शुक्रवार को कहा कि बीते वित्त वर्ष 2015-16 में उसे 3,664.80 करोड़ रुपये का घाटा हुआ, जबकि एक साल पहले उसे 873.39 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय सूचना में बैंक ने कहा कि उसकी कुल आय गत वित्त वर्ष में घटकर 31,453.46 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले 32,161.62 करोड़ रुपये थी।
बैंक की कुल गैर निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) इस दौरान 24,875 करोड़ रुपये रहीं, जो एक साल पहले 12,685 करोड़ रुपये थी।
31 मार्च, 2016 को बैंक की शुद्ध एनपीए 14,643 करोड़ रुपये थी, जो एक साल पहले 5,993 करोड़ रुपये थी।