दुबई, 21 सितंबर (आईएएनएस)। इंडियन जूनियर प्रीमियर लीग टैलेंट हंट के पहले संस्करण में पुणे पैंथर्स ने गुरुवार को कोलकाता स्ट्राइकर्स को छह विकेट से हराकर उम्मीदें बरकरार रखीं।
दूसरे मैच में देहरादून रॉकर्स ने चैन्नई चैंप्स को सात विकेट से हराकर इस अपनी दूसरी जीत दर्ज की, वहीं हरियाणा हरिकेंस ने एमपी वॉरियर्स को भी इसी अंतर से हराया।
कोलकाता स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और छह विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 129 रन बनाए। इसमें अजीत कुमार (26 गेंदों में 22 रन) और मोहम्मद अजहरुद्दीन (8 गेंदों में 20 रन) की पारियों ने अहम योगदान दिया। अली मिर्जा को चार रन पर जीवनदान मिला था, जिसका उन्होंने अच्छा फायदा उठाते हुए 63 गेंदों में 70 रन की पारी खेली, जिसकी मदद से पैंथर्स को करो या मरो मुकाबले में जीत मिली।
दूसरे मैच में निखिल के चार विकेटों की मदद से एमपी वॉरियर्स की पारी 17.2 ओवरों के बाद 68 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में हरियाणा हरिकेंस ने इस लक्ष्य को तीन विकेट खोकर 10.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया। टीम की तरफ से अंकित ने सबसे ज्यादा 30 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा, देहरादून रॉकर्स ने अपना अच्छा प्रदर्शन बरकरार रखते हुए चेन्नई चैंप्स को 19.3 ओवरों में 68 रनों पर आउट कर दिया। टीम की तरफ से सूरज ने तीन विकेट लेकर अपनी चमक बिखेरी।
देहरादून के लिए प्रतीक (41 गेंदों में 27 रन) और अदित्य (29 गेंदों में 17 रन) ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसके दम पर टीम ने तीन विकेट खोकर जीत दर्ज की।