रियो डी जनेरियो, 1 मार्च (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने 2022 में कतर की मेजबानी में होने वाले ओलम्पिक खेलों का आयोजन नवंबर-दिसंबर में किए जाने का समर्थन किया है।
आईओसी ने साथ ही कहा कि उसी वर्ष होने वाले शीतकालीन ओलम्पिक खेलों के साथ भी यह नहीं टकराएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा की एक समिति ने कतर में गर्मियों में अत्यधिक तापमान को देखते हुए ओलम्पिक खेलों को सर्दियों में कराए जाने की सिफारिश की है।
आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाख ने शनिवार को कहा कि फीफा का निर्णय तर्किक है।
बाख ने कहा, “विश्व कप और ओलम्पिक खेलों के हित में यह एक तार्कपूर्ण निर्णय है।”
बाख ने जनवरी-फरवरी में ओलम्पिक खेल आयोजित करने को तर्कहीन बताया और कहा कि ऐसी स्थिति में यह अन्य आयोजनों से टकरा सकता है।
बाख ने कहा, “अगर इसे जनवरी-फरवरी में करवाया जाता है तो इससे कोई भी आयोजन दर्शकों और प्रसारकों को खींचने में सफल नहीं हो पाएगा।”