नई दिल्ली, 10 फरवरी (आईएएनएस)। खेल मंत्रालय ने मंगलवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को यह निर्देश दिया कि वे अपने चुनाव कार्यकाल खत्म होने के कम से कम एक महीना पहले करा लें।
मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया, “युवा और खेल मामलों के मंत्रालय ने भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) और सभी राष्ट्रीय खेल महासंघ (एनएसएफ) को यह सलाह दी है कि उन्हें अपने नए पदाधिकारियों का चुनाव कम से कम एक महीना पहले करा लेना चाहिए।”
मंत्रालय ने यह भी कहा कि चुनाव जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होने चाहिए। इसमें उम्र और कार्यकाल के खत्म होने की समयसीमा का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
माना जा रहा है कि कुछ एनएसएफ अपना चुनाव सही समय के अनुसार नहीं करा रहे थे जिसके बाद मंत्रालय ने यह निर्देश देने का फैसला किया।
मंत्रालय के अनुसार केवल कुछ अपवादों के कारण ही चुनाव में अधिकतम तीन महीने की देरी की इजाजत दी जा सकती है।