कोलंबो, 6 मई (आईएएनएस)। श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने कहा है कि उनका मानना है कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकवादी समूह ने अपना अस्तित्व दिखाने के लिए उनके देश को निशाना बनाने को चुना है।
आतंकवादी समूह ने ईस्टर संडे के आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी, जिसमें तीन लक्जरी होटलों, तीन चर्च और दो अन्य जगहों को निशाना बनाया गया था। इस हमले में 250 से ज्यादा लोग मारे गए थे और सैकड़ों लोग घायल हुए थे।
सिरिसेना ने बीबीसी के साथ एक साक्षात्कार में कहा, “मैं हैरान हूं और समझ नहीं पा रहा हूं कि उन्होंने श्रीलंका को इस हमले के लिए क्यों चुना।”
उन्होंने कहा, “मेरा सवाल है कि अगर यह इस वजह से है कि उनके पास दुनिया के ताकतवर देशों से टकराने की क्षमता नहीं है.. इसलिए एक ऐसे देश को चुना, जहां हाल ही शांति स्थापित हुई है, जिससे प्रदर्शित हो सके कि इस्लामिक स्टेट अभी भी अस्तित्व में है।”