पेरिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ताजा वीडियो में फ्रांसीसी भाषा में बात करते हुए दिखाए जाने वाले व्यक्ति की पहचान को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो अरब मूल के इजरायली नागरिक की हत्या के दृश्य से संबंधित है।
पेरिस, 13 मार्च (आईएएनएस)। फ्रांस ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ताजा वीडियो में फ्रांसीसी भाषा में बात करते हुए दिखाए जाने वाले व्यक्ति की पहचान को लेकर जांच शुरू कर दी है। यह वीडियो अरब मूल के इजरायली नागरिक की हत्या के दृश्य से संबंधित है।
जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि यह व्यक्ति साब्री एसिद है, जिसके फ्रांसीसी जिहादी बंदूकधारी मोहम्मद मेराह से करीबी संबंध हैं। एसिद ने 2012 में दक्षिणी फ्रांस में तीन सैनिकों, तीन विद्यार्थियों और एक शिक्षक की हत्या कर दी थी।
इस वीडियो में एक 19 वर्षीय युवक खुद को मोहम्मद सईद इस्माइल मुसल्लम बता रहा है और एक 12 वर्षीय लड़के के सामने घुटने टेके बैठा हुआ है तथा एक और व्यक्ति उसके पास खड़ा है।
मुसल्लम नारंगी रंग का जंपसूट पहने हुए है और कह रहा है कि कैसे इजरायली खुफिया एजेंसी ने उसे काम पर रखा था।
मुसल्लम के समीप खड़ा एक व्यक्ति फ्रांसीसी भाषा में बात कर रहा है और फ्रांस में मौजूद यहूदियों को चेतावनी दे रहा है। इसके बाद 12 वर्षीय लड़का मुसल्लम को सिर में गोली मार देता है।