Saturday , 2 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » आईएस के खिलाफ संयुक्त प्रयास पर आसियान का जोर

आईएस के खिलाफ संयुक्त प्रयास पर आसियान का जोर

कुआलालंपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)।दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के 10 सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सुरक्षा संबंधी खतरों से निपटने के लिए सहयोग पर सोमवार को सहमति जताई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रपट के मुताबिक, मलेशिया के लांगकवी में आयोजित आसियान के रक्षा मंत्रियों की दो दिवसीय नौवीं बैठक के दौरान मंत्रियों ने क्षेत्रीय सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखने के लिए एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए।

बैठक की अध्यक्षता करने वाले मलेशिया के रक्षा मंत्री हिशामुद्दीन तून हुसैन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आसियान के सभी सदस्य देशों ने आईएस से खतरे और दुनिया भर में इसके बढ़ते प्रभावों पर चर्चा की।

उन्होंने कहा कि सभी रक्षा मंत्रियों ने अपने विचारों को साझा किया कि आईएस के मुद्दे की जड़ को चिन्हित किया जाना चाहिए और लोगों को इसके बारे में अधिक जागरूक किया जाए।

इसके अलावा, बैठक में सभी रक्षा मंत्रियों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों जैसे मानवीय सहायता के लिए आसियान मिलिट्री रेडी ग्रुप एंड डिसास्टर रिलिफ का निर्माण तथा आसियान सेंटर ऑफ मिलिट्री मेडिसिन की स्थापना पर चर्चा की।

आईएस के खिलाफ संयुक्त प्रयास पर आसियान का जोर Reviewed by on . कुआलालंपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)।दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के 10 सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सुरक् कुआलालंपुर, 16 मार्च (आईएएनएस)।दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के 10 सदस्य देशों के रक्षा मंत्रियों ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से सुरक् Rating:
scroll to top