कोलंबो, 2 दिसम्बर (आईएएनएस)। श्रीलंका पहुंचे रूस के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कहा कि इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका की संसद का समर्थन महत्वपूर्ण है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने कहा कि रूसी फेडरल एसेंबली के फेडरेशन काउंसिल (उच्च सदन) के उपाध्यक्ष इलियास महमद-सालोमोविच उमाखानोव के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर से दो दिसंबर तक श्रीलंका में था।
संसद के अध्यक्ष कारू जयसूर्या के आमंत्रण पर प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका का दौरा किया।
उमाखानोव ने कहा कि श्रीलंका को तमिल टाइगर विद्रोहियों को हराने का अनुभव रहा है और यह दुनिया से आतंकवाद का खात्मा करने व आईएस के खिलाफ लड़ाई में श्रीलंका का समर्थन महत्वपूर्ण है।
दौरे के दौरान रूसी संसद के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष जयसूर्या, उपाध्यक्ष थिलांगा के साथ बैठक की और विदेश मंत्री मंगला समरवीरा से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने श्रीलंका-रूस पार्लियामेंटरी फ्रेंडशिप एसोसिएशन के साथ चर्चा भी की।