बगदाद, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। इराक के अधिकारियों ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खतरे से निपटने के लिए इराक ने सुरक्षा और खुफिया सूचनाओं के मामलों में ईरान, रूस और सीरिया के साथ सहयोग का फैसला किया है।
बगदाद, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। इराक के अधिकारियों ने रविवार को इस बात की पुष्टि की कि आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खतरे से निपटने के लिए इराक ने सुरक्षा और खुफिया सूचनाओं के मामलों में ईरान, रूस और सीरिया के साथ सहयोग का फैसला किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक इराकी संयुक्त आपरेशन कमान ने बताया कि आईएस और इसके सहयोगियों के बारे में सूचनाएं इकट्ठा करने के लिए इराक और इन तीनों देशों के बीच सहमति बनी है।
कमान ने कहा है कि यह सहमति रूस की इस चिंता के बाद बनी कि हजारों रूसी आतंकवादी आईएस के साथ आपराधिक गतिविधियों में हिस्सा ले रहे हैं।
बीते कुछ महीनों में इराक ने जार्डन, तुर्की, मिस्र, जर्मनी और फ्रांस के साथ मिल कर कई आतंकवाद विरोधी समितियों को गठन किया है।
इस बीच, इराक आईएस के खिलाफ लड़ने वाले 60 देशों के समूह का भी हिस्सा बन गया है।