Thursday , 24 October 2024

Home » विश्व » आईएस के खिलाफ अतिरिक्त सैन्य उपाय करेंगे : दोवुतोग्लु

आईएस के खिलाफ अतिरिक्त सैन्य उपाय करेंगे : दोवुतोग्लु

दावुतोग्लु ने सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) की एक बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने सामाजिक कार्यक्रमों जैसे किलिस में हाल ही में सुरक्षा में समस्या से प्रभावित दुकानदारों की मदद करने सहित सुरक्षा के तमाम उपाय किए हैं।

सीमाई कस्बे में अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को भी भेजा जाएगा, जिसे उत्तरी सीरिया से इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने निशाना बनाया है।

उप प्रधानमंत्री नुमन कुर्तूलमुस ने भी सोमवार को कहा कि सीरिया की सीमा से लगे सीमांत इलाकों में सैन्य उपस्थिति बढ़ाई जाएगी, साथ ही संभावित खतरे का पहले ही पता लगाने के प्रयास के तहत ड्रोन व अन्य उपकरणों को तैनात किया जाएगा।

कुर्तूलमुस ने कहा कि रॉकेटों को वाहनों से दागा जा रहा है, जिसके कारण उसे सेना को निशाना बनाने में दिक्कत आ रही है।

इस्लामिक स्टेट नियंत्रित उत्तरी सीरिया से दागे गए रॉकेटों से जनवरी से लेकर अब तक 17 लोग मारे जा चुके हैं।

आईएस के खिलाफ अतिरिक्त सैन्य उपाय करेंगे : दोवुतोग्लु Reviewed by on . दावुतोग्लु ने सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) की एक बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने सामाजिक कार्यक्रमों जैसे किलिस में हाल ही में सुरक्षा में समस्या दावुतोग्लु ने सत्तारूढ़ जस्टिस एंड डेवलपमेंट पार्टी (एकेपी) की एक बैठक के दौरान कहा कि सरकार ने सामाजिक कार्यक्रमों जैसे किलिस में हाल ही में सुरक्षा में समस्या Rating:
scroll to top