चेन्नई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। इटली के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी मैनुएले ब्लासी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण में चेन्नइयन एफसी के लिए खेलते नजर आएंगे।
35 वर्षीय ब्लासी सेरी बी क्लब एएस वारेसे1910 के लिए 2013 से खेल रहे थे और करार अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने चेन्नइयन एफसी के साथ करार कर लिया।
इटली के अग्रणी फुटबाल क्लब एएस रोमा की यूथ अकादमी से निकलकर आए ब्लासी ने 15 वर्ष पहले सेरी-ए में क्लब के लिए पदार्पण किया। इसके बाद वह पेरूगिया और उसके बाद 2002 में शीर्ष इतालवी क्लब युवेंतस से जुड़े।
युवेंतस के लिए ब्लासी ने सीनियर फुटबाल में पदार्पण किया और यूईएफए चैम्पियंस लीग में भी हिस्सा लिया।
चेन्नइयन एफसी के प्रबंधक मार्को माटेराजी ने कहा, “हमें इस बात की बेहद खुशी है कि ब्लासी हमारे क्लब से जुड़े। मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह जानता हूं और उनके साथ इटली की राष्ट्रीय टीम में खेल चुका हूं। वह इटली के शीर्ष क्लबों के लिए प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में खेल चुके हैं।”
चेन्नइयन एफसी से जुड़ने पर ब्लासी ने कहा, “अपने करियर के इस पड़ाव पर मिले इस मौके पर मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं टीम को अपने अनुभव से लाभ पहुंचाने की कोशिश करूंगा और उम्मीद करता हूं कि हमारी टीम सफल होगी।”