Saturday , 21 September 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईएसएसएफ में संधू की जीत, जीतू असफल रहे

आईएसएसएफ में संधू की जीत, जीतू असफल रहे

रियो डी जेनेरियो, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में ट्रैप प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज-मानवाजीत सिंह संधू ने दूसरे दिन भी क्वालीफिकेशन दौर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआईएआई) की ओर से रविवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, संधू के शनिवार को रियो डी जेनेरियो के ओलम्पिक शूटिंग सेंटर में आयोजित प्रतियोगिता में 75 में से 72 निशाने अचूक रहे।

इस प्रतियोगिता में क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष स्थान पर स्पेन के अल्बटरे फर्नाडीज काबिज हैं।

इस बीच, जीतू राय 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के पुरुष वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे।

जीतू के क्वालीफिकेशन में 580 स्कोर हासिल किए थे और नौंवा स्थान प्राप्त किया। हालांकि, वह फाइनल के लिए अंतिम आठ में जगह बनाने में नाकाम रहे।

भारत की पूजा घटकर ने क्वालीफिकेशन दौर में 417.2 स्कोर बनाते हुए 11वां स्थान हासिल किया।

आईएसएसएफ में संधू की जीत, जीतू असफल रहे Reviewed by on . रियो डी जेनेरियो, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में ट्रैप प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज-मानवाजी रियो डी जेनेरियो, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व कप में ट्रैप प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में भारतीय निशानेबाज-मानवाजी Rating:
scroll to top