कोलकाता, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेजबान एटीके से भिड़ना है।
कोलकाता, 18 फरवरी (आईएएनएस)। मुंबई सिटी एफसी को हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के चौथे सीजन में आज सॉल्ट लेक स्टेडियम में मेजबान एटीके से भिड़ना है।
मौजूदा चैम्पियन एटीके की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो चुकी हैं, लेकिन मुम्बई के पास अभी भी मौका है। मुम्बई को हालांकि अब अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे और इस मुहिम की शुरुआत उसे एटीके के खिलाफ ही करनी होगी।
इस सीजन में मुम्बई का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। उसने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एलेक्सजेंडर गुइमारेस की इस टीम के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी है, लेकिन इसके बावजूद अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह अंतिम-4 में जगह बना सकती है। यह टीम 14 मैचों से 17 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में अभी सातवें स्थान पर है। आगे के लिए मुम्बई को अपने अच्छे खेल के अलावा दूसरी टीमों के खराब प्रदर्शन के लिए प्रार्थना करनी होगी।
दूसरी ओर, दो बार के चैम्पियन के लिए आगे का रास्ता बंद हो चुका है और अब उसका एकमात्र लक्ष्य बाकी बचे मैच जीतते हुए तालिका में बेहतर स्थान पाना होगा।
कोस्टा रिका निवासी गुइमारेस ने आशा जताई है कि उनकी टीम अंतिम-4 की ओर से सकारात्मक कदम बढ़ाएगी लेकिन उन्होंने साथ ही साथ आगे आने वाली चुनौतियों को लेकर भी अपने खिलाड़ियों को आगाह किया।
बीते साल केरला ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी बार आईएसएल खिताब अपने नाम करने वाली एटीके की टीम का इस सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे अधिकतम 15 में से सिर्फ एक अंक मिला है। मुम्बई को अपने अंतिम मैच में एफसी पुणे सिटी के हाथों 0-2 से हार मिली थी।
एटीके के अंतरिम कोच एश्ले वेस्टवुड को परिणाम को लेकर अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि उनकी टीम आगे जाने के लिहाज से अंक नहीं हासिल कर सकी है। एश्ले को हालांकि उम्मीद है कि उनकी टीम सम्मान के साथ इस सीजन का समापन करेगी।