Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 आईएसएल : मुंबई में देखने को मिल सकता है ‘ड्रीम फाइनल’ | dharmpath.com

Thursday , 28 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आईएसएल : मुंबई में देखने को मिल सकता है ‘ड्रीम फाइनल’

आईएसएल : मुंबई में देखने को मिल सकता है ‘ड्रीम फाइनल’

मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस सीजन के प्लेआफ के परिणाम चाहे कुछ भी रहे हों, इस साल मुंबई के फुटबाल प्रेमियों को फाइनल मुकाबला और वह भी ड्रीम फाइनल देखने को मिलने जा रहा है। फाइनल मैच 17 मार्च को मुंबई में होगा।

इसमें कोई शक नहीं कि बेंगलुरू एफसी और एफसी गोवा इस समय आईएसएल की दो बेहतरीन टीमें हैं। बीते सीजन में भी ये लीग की सबसे आकर्षक टीमें रही थीं। इस सीजन में गोवा ने सेमीफाइनल में मुंबई को हराया और बेंगलुरू ने तमाम मुश्किलों का सामना करते हुए नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी पर जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाई।

सर्गियो लोबेरा की गोवा की टीम का सामना चार्ल्स कुआडार्ट के बेंगलुरू एफसी से होने जा रहा है और इसमें कोई शक नहीं कि यह एक बेहतरीन फाइनल होगा।

लोबेरा ने कहा, “मैं समझता हूं कि 180 मिनट के बाद फाइनल में जो भी पहुंचा है, वह उसका हकदार है। दोनों टीमों ने अच्छा खेल दिखाया है और अब खिताब के करीब हैं। हमारी कोशिश इस बार ट्राफी उठाने की होगी।”

इस साल फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों की झोली खिताब के मामले में अब तक खाली है। बेंगलुरू को बीते सीजन में फाइनल में चेन्नई से हार मिली थी। कुआडार्ट ने इस पर कहा, “सभी फाइनल स्पेशल होते हैं। काफी टेंशन है। हम अपने प्लान पर बने रहना चाहते हैं। हम शारीरिक और मानसिक तौर पर तैयार हैं। फुटबाल में कई ऐसी बातें होती हैं, जो मैच का रुख बदल देती हैं।”

यह सीजन दोनों टीमों के लिए काफी अच्छा रहा है। दोनों सबसे अधिक जीत हासिल करने वाले क्लबों में रहे हैं। गोवा ने जहां इस सीजन में 42 गोल किए हैं, वहीं बेंगलुरू के नाम 35 गोल हैं।

दोनों टीमों का खेलने का तरीका भी लगभग समान है। दोनों अटैक पर यकीन करती हैं। एक तरफ जहां कई टीमों को काउंटर अटैक और डिफेंसिव अप्रोच पसंद रहा है, वहीं गोवा और बेंगलुरू ने हमेशा से सीधे आक्रमण को पसंद किया है।

ऐसे में जबकि इस सीजन का फाइनल तटस्थ स्थान पर हो रहा है, दोनों क्लबों को मैदान में समर्थन की जरूरत होगी। 2014 में जब आईएसएल की शुरुआत हुई थी, तब भी मुंबई ने फाइनल मुकाबले की मेजबानी की थी और उस फाइनल में पहुंचीं दोनों टीमों के लिए मुंबई का मैदान घरेलू मैदान नहीं था।

एक बार फिर फाइनल मुंबई में है और दो ऐसे क्लबों के बीच है, जो श्रेष्ठ फुटबाल खेलते हैं। ऐसे में हर लिहाज से इसे एक ड्रीम फाइनल माना जा रहा है।

आईएसएल : मुंबई में देखने को मिल सकता है ‘ड्रीम फाइनल’ Reviewed by on . मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस सीजन के प्लेआफ के परिणाम चाहे कुछ भी रहे हों, इस साल मुंबई के फुटबाल प्रेमियों को फाइनल मुकाबला औ मुंबई, 13 मार्च (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के इस सीजन के प्लेआफ के परिणाम चाहे कुछ भी रहे हों, इस साल मुंबई के फुटबाल प्रेमियों को फाइनल मुकाबला औ Rating:
scroll to top