नई दिल्ली, 3 दिसम्बर (आईएएनएस)। शहनाज सिंह के लंबी दूरी से किए गए शानदार गोल की बदौलत दिल्ली डायनामोज ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के दूसरे संस्करण के 53वें मैच में केरला ब्लास्टर्स को 3-3 से ड्रॉ पर रोक लिया।
निर्धारित समय तक ब्लास्टर्स 3-2 से आगे चल रहे थे और 14 मैचों में अपनी चौथी जीत की ओर बढ़ते लग रहे थे। लेकिन तभी शहनाज ने करीब मैदान के बीच से दमदार शॉट के जरिए डायनामोज को 3-3 से बराबरी पर ला दिया।
इस जीत से एक अंक हासिल कर डायनामोज के 13 मैचों से कुल 22 अंक हो गए तथा तीसरे स्थान पर उनकी स्थिति और मजबूत हो गई।
लीग चरण में सिर्फ एक मैच शेष रहते ब्लास्टर्स के लिए हालांकि अब टूर्नामेंट में उम्मीदें समाप्त हो चुकी हैं। ब्लास्टर्स आठ टीमों की अंकतालिका में सातवें स्थान पर हैं।
दोनों ही टीमों ने बेहद आक्रामक शुरुआत की, परिणामस्वरूप पहले ही हाफ में पांच गोल हुए।
मैच के सातवें मिनट में गुस्ताव डास सांतोस ने डायनामोज के लिए पहला गोल कर दिया। हालांकि दो मिनट बाद ही क्रिस डैगनेल ने ब्लास्टर्स को बराबरी दिला दी।
बाल्स्टर्स के लिए पुर्तगाल के स्ट्राइकर जोआओ कोइंब्रा ने 30वें और एंटोनियो जर्मन ने 39वें मिनट में लगातार दो गोल किए और ब्लास्टर्स को 3-1 से अच्छी बढ़त दिला दी।
हालांकि मध्यांतर से ठीक पहले मैच के 40वें मिनट में आदिल नबी ने डायनामोज के लिए दूसरा गोल किया और स्कोर 2-3 कर लिया।
मध्यांतर के बाद हालांकि वह तेजी नजर नहीं आई और निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल हासिल नहीं कर सकी।
अंतत: शहनाज के करिश्माई गोल ने डायनामोज को बराबरी दिला दी।