वाशिंगटन, 11 नवंबर (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा है कि वह नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को उत्सुक है, लेकिन संगठन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
सामचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आईएमएफ के प्रवक्ता गेरी राइस ने गुरुवार को कहा, “आईएमएफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष पेश आ रही चुनौतियों से निपटने में मदद के लिए नए अमेरिकी प्रशासन के साथ काम करने को उत्सुक है।”
प्रवक्ता ने साथ ही कहा कि आईएमएफ को उम्मीद है कि अमेरिकी प्रशासन के साथ भविष्य में भी शानदार संबंध बने रहेंगे।
राइस ने कहा, “अभी (किसी खास नीति पर) अटकलें नहीं लगाई जा सकतीं। हमें देखना होगा कि नया प्रशासन कार्यालय संभालने के बाद अपनी नीतियों को किस तरह पेश करता है और संबंधित कार्यवाही करता है।”