मोनाको, 7 नवंबर (आईएएनएस)। एथलेटिक्स की विश्व नियामक संस्था-आईएएएफ का वार्षिक अवार्ड समारोह पूर्व अध्यक्ष लेमाइन डियाक के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में शुरू हुए जांच के कारण रद्द कर दिया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अगस्त में डियाक की जगह नए अध्यक्ष चुने गए सेबास्टियन कोए ने शुक्रवार को कहा, “एथलेटिक्स जगत के लोगों के लिए यह किसी तरह का जश्न मनाने का समय नहीं है।”
आईएएएफ का वाíषक अवार्ड समारोह मोनाको में शनिवार को होने वाला था। अवार्ड समारोह रद्द होने के कारण अवार्ड विजेताओं की घोषणा अब ऑनलाइन की जाएगी।
समाचार चैनल बीबीसी ने कोए के हवाले से कहा, “हम एथलेटिक्स जगत के शीर्ष खिलाड़ियों को इसके बावजूद सम्मानित करेंगे। इसलिए एथलीट ऑफ द ईयर और अन्य अवार्ड विजेता एथलीटों के नामों की घोषणा हम ऑनलाइन और सोशल मीडिया पर करेंगे।”
कोए ने हालांकि यह भी कहा कि निकट भविष्य में किसी उचित अवसर पर आईएएएफ एक समारोह का आयोजन कर विजेताओं को अवार्ड प्रदान करेगा।