कोलकाता, 26 जनवरी (आईएएनएस)। दिग्गज अभिनेत्री व सामाजिक कार्यकर्ता शबाना आजमी ने रविवार को कहा कि अभिनेत्रियों को आइटम नंबर का चयन करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इन गीतों के दृश्यों से बच्चों में यौन इच्छाएं पनप रही हैं।
शबाना ने यहां कोलकाता साहित्योत्सव में एक विशेष सत्र में कहा, “मैं कह रही हूं कि यह निर्णय सावधानी से लिया जाए। मैं यह हुक्म नहीं दे रही हूं कि यही होना चाहिए। लेकिन इस बात से वाकिफ रहें कि जब आप कोई इस तरह के गीत करते हैं, तो बच्चों में यौन इच्छाएं पनपती हैं। चार साल की बच्चियां हैं, जो शादियों में बहुत खराब-खराब गानों पर नृत्य कर रही हैं।”
उन्होंने कहा, “इसलिए इस सच्चाई के प्रति सतर्क रहें कि इससे बच्चों में यौन इच्छाएं पैदा हो रही हैं और आप अगर ऐसा गाना करना चाहते हैं, तो अपना फैसला स्वयं लें, लेकिन इस बात का खयाल रखें कि यह फैसला सावधानीपूर्वक लिया जाए।”