विजयवाड़ा, 26 जनवरी (आईएएनएस)। आंध्र प्रदेश में सोमवार को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की मुख्य परेड यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की गई। एक पृथक राज्य के रूप में आंध्र प्रदेश का यह पहला गणतंत्र दिवस है। राज्यपाल ई. एस. एल. नरसिम्हन ने राष्ट्रध्वज फहराने के बाद रंगारंग परेड की सलामी ली।
राज्यपाल ने भरोसा जताया कि राज्य अपनी खोई प्रतिष्ठा पुन: प्राप्त कर विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा, “हमारे सामने जो चुनौतियां हैं, वे हमें समृद्धि और विकास के लिए सही रणनीति बनाने और अपनाने का अवसर देती हैं।”
इससे पूर्व राज्यपाल ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टुकड़ी, आंध्र प्रदेश स्पेशल पुलिस (एपीएसपी), पुलिस ब्रास बैंड, नेशनल कैडेट कॉर्प्स (एनसीसी), भारत स्काउट गाइड, समाजिक कल्याण आवासीय स्कूल और युवा रेड क्रॉस की परेड की सलामी ली।
राज्यपाल ने राष्ट्रध्वज को बनाने वाले आंध्र प्रदेश के पिंगाली वेंकैया को श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, उनके मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव आई. वाई. आर. कृष्णा राव, पुलिस महानिदेशक जे. वी. रामाडु ओर वरिष्ठ अधिकारियों ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल हुए।
गणतंत्र दिवस की परेड के साथ रंगारंग झांकियां भी निकाली गईं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के संयुक्त राज्यपाल नरसिम्हन इसके बाद तेलंगाना के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के लिए रवाना हुए।