Wednesday , 6 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » आंध्र प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 2 की मौत

आंध्र प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 2 की मौत

हैदराबाद, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के बाद स्वाइन फ्लू अब उसके पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी अपने पांव पसारता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में स्वाइन फ्लू के कारण बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई और एच1एन1 वायरस से 24 अन्य लोग ग्रसित बताए जा रहे हैं। वहीं इसके पड़ोसी राज्य तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के कारण अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी हैदराबाद से 320 किलोमीटर दूर ओंगेले में आंध्र की स्वास्थ्य मंत्री कामिनेनी श्रीनिवास ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

अनंतपुर जिले में एक गर्भवती महिला एच1एन1 वायरस से ग्रसित पाई गई है, जबकि अनंतपुर, चित्तौड़ और विशाखापट्टनम में चार संदिग्ध मामले सामने आए हैं।

गर्भवती महिला की हालत गंभीर है और फिलहाल वह अनंतपुर के सरकारी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है। चिकित्सकों ने बताया कि बच्चे की गर्भ में ही मौत हो गई थी इसीलिए उसे बाहर निकाल दिया गया है।

इसी जिले में स्वाइन फ्लू का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। एक युवक हैदराबाद के हिंदूपुर शहर से अनंतपुर वापस आया था। युवक में स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि उसके खून के नमूनों को जांच के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन, हैदराबाद भेजा गया है।

विशाखापट्टनम में एक 12 साल के बच्चे सहित दो लोगों के स्वाइन फ्लू से पीड़ित होने का संदेह है। विशाखापट्टनम के एक सरकारी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में स्थिति काबू में हैं। उन्होंने कहा कि अलग कमरे की व्यवस्था, पर्याप्त दवाएं और अन्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए सरकार कदम उठा रही है।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत हुई तो केंद्र सरकार से चिकित्सा दल और दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए कहा जाएगा।

श्रीनिवास ने कहा कि उन्हें आशा है कि तापमान में वृद्धि के साथ-साथ मामलों में भी कमी आती जाएगी। उन्होंने कहा कि परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

आंध्र प्रदेश में स्वाइन फ्लू से 2 की मौत Reviewed by on . हैदराबाद, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के बाद स्वाइन फ्लू अब उसके पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी अपने पांव पसारता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में स्वाइन फ्लू के क हैदराबाद, 28 जनवरी (आईएएनएस)। तेलंगाना के बाद स्वाइन फ्लू अब उसके पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी अपने पांव पसारता जा रहा है। आंध्र प्रदेश में स्वाइन फ्लू के क Rating:
scroll to top