नई दिल्ली- असम के सिलचर स्थित असम विश्वविद्यालय के एक सहायक प्रोफेसर के खिलाफ भगवान राम के संबंध में कथित रूप से अपमानजनक फेसबुक पोस्ट के द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बीते रविवार को ये जानकारी दी.
बीते पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन समारोह को लेकर सहायक प्रोफेसर अनिंद्य सेन ने अपने फेसबुक पर एक व्यंग्यात्मक पोस्ट लिखा था. इसे लेकर आठ अगस्त को एक रोहित चंदा नाम के एक व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है,
चंदा की फेसबुक प्रोफाइल में लिखा है कि वे एक एबीवीपी कार्यकर्ता हैं.
एसपी बीएल मीणा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘हां, फेसबुक पोस्ट पर मामला दर्ज किया गया है. शिकायत धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली पोस्ट के बारे में है. हम मामले की जांच करेंगे.’