दिमा हसाओ-नागांव, होजाई, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग, पश्चिम कार्बी आंगलोंग और दिमा हसाओ जिलों के 22 राजस्व मंडलों के अंतर्गत 386 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बाढ़ प्रभावित जिलों में 3238.8 हेक्टेयर फसल क्षेत्र बाढ़ के पानी में डूब गया.
गुरुवार को बाढ़ के पानी ने करीमगंज जिले में 13 सड़कों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक तटबंध को तोड़ दिया. नागांव जिले के कामपुर में कोपिली नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.