गुवाहाटी, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत सोमवार को हो रहे मतदान के पहले दो घंटे में 15 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
यहां मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। राजधानी दिसपुर सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में सुबह छह बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं।
असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा, “सुबह नौ बजे तक 15.15 प्रतिशत वोट पड़े हैं। हमें अब भी कुछ विधानसभा क्षेत्रों से रिपोर्ट का इंतजार है।”
असम में दूसरे चरण के मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले कुल 1,04,35,277 योग्य मतदाता हैं। इनमें से 50,44,051 महिलाएं हैं।
कुल 525 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 48 महिलाएं हैं। राज्य के 12,699 मतदान केंद्रों पर मतदान होंगे।
पहले चरण के तहत चार अप्रैल को 65 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए थे, जिसमें रिकॉर्ड 83.20 प्रतिशत वोट पड़े थे।