गुवाहाटी, 29 जून (आईएएनएस)। असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में शिकारियों ने विश्व प्रसिद्ध एक सींग वाले एक गैंडे की हत्या कर दी। इस साल जनवरी से लेकर अभी तक कुल 12 गैंडों की हत्या हो चुकी है। अधिकारियों ने सोमवार को मामले की जानकारी दी।
उद्यान के अधिकारियों ने कहा कि उद्यान की निगरानी कर रहे सुरक्षाकर्मियों ने सोमवार को जंगल के बूढ़ापहाड़ इलाके से एक गैंडे का शव बरामद किया।
उद्यान के निदेशक एम.के. यादव ने आईएएनएस से कहा, “उसे गोली का घाव था और उसका सींग गायब था। इससे संकेत मिलते हैं कि यह मामला अवैध शिकार का है।”
858 वर्ग किलोमीटर में फैले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में दुनिया के एक सींग वाले गैंडों की 70 फीसदी संख्या रहती है। इसे यूनेस्को की विश्व विरासत स्थलों की सूची में भी शामिल किया गया है।