सरकारी समाचार एजेंसी साना की एक रिपोर्ट के मुताबिक, असद ने पूर्व प्रधानमंत्री वाएरल अल-हलकी को हटाकर खामिस को नई सरकार का प्रधानमंत्री नियुक्त किया था।
सीरियाई संसद के निर्वाचन के हफ्तों बाद नई सरकार का गठन सामने आया है। कानून के मुताबिक, संसदीय चुनाव होने के बाद 40 दिनों के अंदर नई सरकार का गठन हो जाना चाहिए।
अल-असद के राष्ट्रपति रहते हुए छठी सरकार का गठन होगा।