स्टेट इंटरनेट इंफॉर्मेशन ऑफिस ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को बैदू के अधिकारियों को तलब किया और आपत्तिजनक सामग्रियों को तत्काल हटाने का आदेश दिया। इसने बीजिंग के इंटरनेट नियामकों को कंपनी को दंडित करने का आदेश दिया।
स्टेट इंटरनेट इंफॉर्मेशन ऑफिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसके पास बैदू को लेकर शिकायतों का अंबार है। शिकायतकर्ताओं ने यह भी दावा किया कि बैदू उपयोगकर्ताओं की व्यक्तिगत सूचनाएं लीक कर रहा है।
इसके अलावा, कुछ सर्च परिणामों में बैदू निष्पक्ष नहीं है और इसका समाचार चैनल हिंसा व आतंकवाद की हानिकारक सूचनाओं का धड़ल्ले से प्रसार कर रहा है।