नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश में अवसंरचना की भारी कमी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगले कुछ वर्षो में इस क्षेत्र में ढेर सारे निवेश आ सकते हैं।
नई दिल्ली, 4 नवंबर (आईएएनएस)। केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने देश में अवसंरचना की भारी कमी की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगले कुछ वर्षो में इस क्षेत्र में ढेर सारे निवेश आ सकते हैं।
जेटली ने शुक्रवार को बीबीसी वर्ल्ड द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में कहा, “भारत में अवसंरचना की कमी है, जहां ढेर सारे निवेश की जरूरत है। मुझे लगता है कि अगले कुछ वर्षो में देश में ढेर सारा निवेश आएगा। यह निवेश देश के अंदर और बाहर दोनों जगहों से आएगा।”
जेटली ने कहा, “अधिक खर्च का अर्थ होता है अधिक वृद्धि दर।”
वित्तमंत्री ने मौजूदा वित्तवर्ष में देश में सात प्रतिशत वृद्धि दर का अनुमान जाहिर करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर अनुकूल वातावरण के कारण वृद्धि दर काफी ऊंची हो सकती है।
उन्होंने कहा कि विपरीत वैश्विक परिस्थितियां अंतर्राष्ट्रीय व्यापार, मांग और पूंजी प्रवाह पर असर डालती हैं।
जेटली ने कहा, “इन विपरीत स्थितियों के बावजूद मैं समझता हूं कि हमारे घरेलू मानक काफी अच्छी स्थिति में हैं।”