मोगादिशु, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। सोमालिया के आतंकवादी समूह अल-शबाब ने केन्या के एक विश्वविद्यालय पर भीषण हमले के तीन दिन बाद केन्या में और हमलों को चेतावनी दी है। इस हमले में 148 लोग मारे गए थे।
एक बयान में अल-शबाब ने केन्या पर मुसलमानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया। यही आरोप उसने सोमालिया में केन्या डिफेंस फोर्स पर भी लगाया है। उसने कहा है कि केन्या में तब तक शांति नहीं होगी, जबतक मुस्लिम राष्ट्रों में मुसलमान सुरक्षित नहीं हो जाते।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा, “किसी भी तरह के ऐहतियात या सुरक्षा मानदंडों से तुम्हारी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी। तुम अपने शहर में न तो एक और हमले को नाकाम कर सकते हो और न ही एक दूसरी खून की होली रुकेगी।”
अल शबाब ने कहा कि केन्या ने नैरोबी के वेस्टगेट शॉपिंग मॉल, पेकेतोनी, गांबा तथा मांद्रा में हुए हमलों से कोई सीख नहीं ली। इन हमलों की जिम्मेदारी लेने का दावा इसी आतंकवादी समूह ने किया था।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि केन्या के नागरिकों को पीड़ा पहुंचाकर केन्या की सरकार पश्चिमी ताकतों की सेवा कर रही है।
केन्या डिफेंस फोर्स द्वारा सोमालिया में हमला और केन्या में मुसलमानों से कथित तौर पर बुरे बर्ताव के लिए अल शबाब ने इसी तरह की चेतावनी अतीत में भी दी थी।