मध्य चीन के हुबेई प्रांत में एक बैठक के दौरान जल संसाधनों के उपमंत्री लिउ निंग ने कहा कि मौसम विज्ञान एवं जल वैज्ञानिक विश्लेषण से पता चलता है कि 1951 के बाद से अल नीनो बहुत बड़ा और भयंकर हो गया है।
उन्होंने कहा कि अल नीनो प्रभाव की वजह से यांगत्जे क्षेत्र में भयंकर बाढ़ की प्रबल आशंका है और बाढ़ नियंत्रण एवं सूखा आपदा स्थिति काफी गंभीर है। अल नीनो मई में खत्म हो जाएगा।