तिराना, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। अल्बानिया के भारोत्तोलक डेनियल गोदेली, रोमेला बेगाज और हेसेन पुलाकू पर डोप टेस्ट में नाकाम होने के कारण 2-8 से आठ साल का निलम्बन लागू किया गया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) ने गोदेली और बेगाज पर दो साल का निलम्बन लागू किया है जबकि पुलाकू को आठ साल के लिए निलम्बित किया गया है।
कजाकिस्तान में आयोजिति एक अंतर्राष्ट्रीय आयोजन के दौरान तीनों भारोत्तोलक डोप टेस्ट में नाकाम बताए गए हैं।
मनुष्यों और जानवरों में मांसपेशियों की वृद्धि के लिए उपयोग में लाए जाने वाले स्टेनोजोनोल नाम के प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन को लेकर तीनों खिलाड़ियों को निलम्बित किया गया है।