सरकारी टीवी चैनल ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट के मुताबिक, ये बसें उन 60 बसों का हिस्सा हैं, जिन्होंने मंगलवार को यहां प्रवेश किया था। बसें अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्जे वाले पश्चिमी इलाके राशिदेन कस्बे से रवाना हुईं।
यह निकासी रूस और तुर्की के बीच में हाल ही में हुए समझौते का हिस्सा है। इसमें पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब के कस्बों काफ्राया और फोया से भी नागरिकों की निकासी शामिल है, जिन्हें विद्रोहियों ने घेर रखा है।
शहर को खाली कराने के अभियान के तहत लगभग 15,000 विद्रोहियों और उनके परिवारों को अलेप्पो से निकाला जा चुका है।