Friday , 1 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » ‘अलीगढ़’ पर रोक अधिकारिक नहीं : हंसल

‘अलीगढ़’ पर रोक अधिकारिक नहीं : हंसल

नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मनोज बाजपेयी अभिनीत हालिया रिलीज ‘अलीगढ़’ फिल्म अलीगढ़ में प्रदर्शित न होने देने की खबर है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता ने कहा है कि यह आधिकारिक रोक नहीं जान पड़ती।

फिल्म अलीगढ़ मुसलिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की जिंदगी की वास्तविक घटना पर आधारित है, जिन्हें समान लैंगिक रुझान के कारण नौकरी से निलंबित कर दिया गया था।

रिपोर्टों के अनुसार, एक आंचलिक समूह मिल्लत बेदारी मुहिम कमेटी (एमबीएमसी) ने सिनेमाघर के मालिकों पर इसे अलीगढ़ के सिनेमाघरों में न दिखाने का दबाव बनाया है।

अलीगढ़ की महापौर शकुंतला भारती ने भी समूह की ओर से फिल्म के प्रदर्शन पर लगाए गए बंद का समर्थन किया है।

हंसल ने आईएएनएस को बताया, “यह आधिकारिक रोक नहीं जान पड़ती। इस मामले में एक आंचलिक समूह एमबीएमसी को महापौर का समर्थन है। हम इस बात पर कायम हैं कि अलीगढ़ शहर ने एक बार फिर प्रोफेसर सिरस को मार डाला।”

उन्होंने कहा कि वह इस मसले पर अपनी कानूनी टीम से चर्चा कर रहे हैं, लेकिन वह कुछ ऐसा नहीं कर सकते, जिससे कानून-व्यवस्था प्रभावित हो।

‘अलीगढ़’ पर रोक अधिकारिक नहीं : हंसल Reviewed by on . नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मनोज बाजपेयी अभिनीत हालिया रिलीज 'अलीगढ़' फिल्म अलीगढ़ में प्रदर्शित न होने देने की खबर है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता नई दिल्ली, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मनोज बाजपेयी अभिनीत हालिया रिलीज 'अलीगढ़' फिल्म अलीगढ़ में प्रदर्शित न होने देने की खबर है। ऐसे में फिल्म के निर्देशक हंसल मेहता Rating:
scroll to top