मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने निर्देशक हंसल मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘अलीगढ़’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में उन्होंने जो फिल्में देखी हैं, उनमें से यह उन्हें सबसे बेहतरीन लगी।
कंगना ने यहां फिल्म की स्क्रीनिंग में कहा, “पिछले 10 साल में देखी गई फिल्मों में सबसे बेहतरीन है ‘अलीगढ़’ और यह हमारे समाज के लिए भी काफी अच्छी है। यह एक दवा की तरह, जिसे खाना मुश्किल होता है, लेकिन फायदेमंद होती है।”
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्रन सिरस के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्हें समलैंगिक होने के कारण नौकरी गंवानी पड़ी।
कंगना ने कहा, “हमारा समाज विकसित हो रहा है और जिस तरह से हमारा समाज और देश है, उसमें हंसल का यह फिल्म बनाना साहस भरा काम है।”
अभिनेत्री ने यह भी कहा कि यह फिल्म एक कविता की तरह सुंदर है और मैं इस बारे में बात कर सकती हूं।
कंगना ने यह भी कहा कि वह जल्द ही हंसल के साथ एक नई फिल्म पर काम शुरू करने वाली हैं।