चीन की सरकार को डर है कि रोजा रखने और धार्मिक सभाओं जैसी गतिविधियों से लोगों में अलगाववाद की भावनाएं जोर पकड़ सकती हैं। अक्सर यहां पर सुरक्षा बलों और स्थानीय समुदाय के बीच झड़प की खबरें आती रहती हैं।
पिछले कई सालों से इस तरह जातीय संघर्षों में सैकड़ों लोगों को जान गंवानी पड़ी है। चीन शिनझियांग में हान समुदाय को बढ़ावा देता रहा है। चीन के इस आदेश से उइघुर समुदाय के बीच तनाव व्याप्त हो गया है।
शिनझियांग के जिंघे काउंटी में सरकारी खाद्य एवं दवा प्रशासन विभाग की वेबसाइट पर पिछले हफ्ते ही पोस्ट किए गए आदेश में कहा गया है, ‘रमजान के दौरान भी रेस्तरां और खानपान की दुकानें खुली रहेंगी।’ क्षेत्र के बोले काउंटी में अधिकारियों ने बताया कि रमजान के दौरान उपवास रखने या फिर धार्मिक गतिविधियों में शामिल रखने को मनाही है।
चीन के इस क्षेत्र में हर साल उइघुर मुस्लिमों के बीच रोजा रखने पर प्रतिबंध लगाया जाता है, जिसकी दुनिया भर में आलोचना होती है। चीन ने उइघुर मुस्लिमों पर कई तरह के प्रतिबंध थोप रखे हैं। वहीं उइघुर मुस्लिमों के हक में काम करने वाले समूहों का कहना है कि चीन के इस कदम से जातीय समूहों के बीच तनाव में इजाफा होता है।
वहीं, चीन ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा है कि शिनझियांग में आतंकी हमले के मद्देनजर उसने यह प्रतिबंध लगाया है। उसने आरोप लगाया है कि 66हिंसा के लिए कट्टर धार्मिक समूह जिम्मेदार हैं।