वाशिंगटन, 21 फरवरी (आईएएनएस)। अमेरिका में अगले तीन साल में मंदी आ सकती है। यह चेतावनी अर्थशास्त्रियों ने अमेरिकी गवर्नरों की एक बैठक में दी।
देश के 30 प्रांतों के गवर्नरों की बैठक ‘2016 नेशनल गवर्नर्स एसोसिएशन विंटर मीटिंग’ में शनिवार को फोसलर समूह की अध्यक्ष गेल फोसलर ने कहा कि अभी से 2018 के बीच मंदी की 100 फीसदी संभावना है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यह सिर्फ आर्थिक चक्र के कारण नहीं होगा, बल्कि आगामी वर्षो में वित्तीय झटकों के कारण भी होगा। उन्होंने गवर्नरों को पहले से स्थिति से निपटने की तैयार करने का सुझाव दिया।
इकॉनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट के अर्थशास्त्री जोसेफ लेक ने कहा कि शेयर बाजार की अनिश्चितता और विनिर्माण में गिरावट के कारण लंबे समय से अमेरिका के मंदी में फंसने के कयास लगाए जा रहे हैं।
उन्होंने हालांकि कहा कि अगले चार साल में मंदी आने की 50 फीसदी संभावना है।
बीपी अमेरिका इंक के अर्थशास्त्री मार्क फिनले ने कहा, “ऊर्जा क्षेत्र में मंदी आ चुकी है।”
फिनले ने हालांकि कहा कि अमेरिका चूंकि दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा तेल आयातक है, इसलिए तेल मूल्य घटना अमेरिका के लिए लाभप्रद है।
इस दौरान सिर्फ एक अर्थशास्त्री की राय हालांकि अलग रही।
बैंक ऑफ अमेरिका मेरिल लिंच के प्रबंध निदेशक ईथन हैरिस ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अगले तीन साल में मंदी की सौ फीसदी संभावना है। यह तब होता है, जब तेल मूल्य अत्यधिक बढ़ जाता है या किसी एक क्षेत्र में उम्मीद से काफी अधिक वृद्धि दर्ज की जाती है।”
उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि और लंबी अवधि में इसकी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
देश की विकास दर 2015 की आखिरी तिमाही में 0.7 फीसदी रही, जो तीसरी तिमाही में दो फीसदी थी।