वाशिंगटन, 3 जून (आईएएनएस)। अमेरिका के उद्योगपतियों को इस बात का डर बढ़ता जा रहा है कि अमेरिका में वर्ष 2020 के अंत तक मंदी आएगी, जिसका मुख्य कारण संरक्षणवादी व्यापार नीति को लगातार बढ़ावा देना है। सोमवार को एक रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया।
सीएनएन के अनुसार, नेशनल एसोसिएशन फॉर बिजनेस इकोनॉमिक्स द्वारा जारी रिपोर्ट 53 अर्थशास्त्रियों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है।
अमेरिका द्वारा चीन से व्यापार युद्ध गंभीर करने और इसके बाद भारत और मैक्सिको जैसे अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों से व्यापारिक तंगी बढ़ाने के बीच यह रिपोर्ट आई है।
मंदी का खतरा अभी कम रहेगा, लेकिन अगले साल यह तेजी से बढ़ेगा। सर्वे के उत्तरदाताओं ने कहा कि 2019 में शुरू हुआ मंदी का खतरा सिर्फ 15 प्रतिशत है, लेकिन 2020 के अंत तक यह 60 प्रतिशत हो जाएगा।
लगभग एक-तिहाई उत्तरदाताओं ने अगले साल के मध्य से मंदी की शुरुआत की भविष्यवाणी की है।