ब्यूनस आयर्स, 27 जनवरी (आईएएनएस)। अर्जेटीना की राष्ट्रपति क्रिस्टीना फर्नाडीज डे किर्चनेर ने संघीय एजेंसी के गठन के साथ ही खुफिया सचिवालय में आमूलचूल सुधार की घोषणा की।
साथ ही उन्होंने प्रॉसिक्यूटर एल्बटरे निसमैन की मौत के बाद अपने पहले सार्वजनिक संबोधन में आतंकवादी गतिविधियों को छिपाने की निसमैन की शिकायत को असंगत बताया।
पूरी तरह सफेद लिबास में व्हील चेयर पर बैठकर आईं फर्नाडीज ने देश भर में प्रसारित हुए अपने संबोधन में निसमैन की मौत को ईरान के साथ 2013 में हुए समझौते और ब्यूनस आयर्स स्थित एएमआईए यहूदी केंद्र के खिलाफ हुए बम हमलों से जोड़ा। 1994 में हुए इस हमले में 85 लोग मारे गए थे।
इस बम विस्फोट का रहस्य अब तक नहीं सुलझ सका है, जबकि शुरू से ही संदेह जताया जाता रहा है कि लेबनान के शिया समूह हिजबुल्ला ने ईरान की शह पर इस हमले को अंजाम दिया।
फर्नाडीज एक घंटे तक निसमैन के शिकायती तर्को को ध्वस्त करती रहीं और नए विधेयक के पूरे ब्योरे को तफसील से रखा। अर्जेटीनी राष्ट्रपति खुफिया सचिवालय को भंग करने और इसकी जगह संघीय एजेंसी गठित करने के प्रस्ताव वाले इस विधेयक को संसद में पेश करेंगी।
फर्नाडीज द्वारा निसमैन की मौत को सरकार को अस्थिर करने की साजिश से जोड़ने और हाल ही में खुफिया अधिकारियों को सीधे निष्कासित करने के कारण मचे अप्रत्याशित राजनीतिक विवाद के बीच संघीय एजेंसी स्थापित करने की यह घोषणा की गई है।
फर्नाडीज के मुताबिक, खुफिया सचिवालय ने ईरान के साथ 2013 में हुए समझौते की जमकर आलोचना की थी, जबकि इस समझौते से एएमआईए बम हमले की जांच में तेजी आती, क्योंकि इसमें ईरान में स्थित संदिग्धों से पूछताछ की सुविधा मुहैया कराई गई थी।
निसमैन ने अपनी मौत से पांच दिन पहले 14 जनवरी को राष्ट्रपति फर्नाडीज पर बम विस्फोट की घटना में शामिल लोगों की पहचान कथित रूप से छिपाने का आरोप लगाया था। इस खुलासे के पांच दिन बाद निसमैन अपने घर में मृत पाए गए। उनके सिर में गोली लगी थी। इससे उनकी आत्महत्या का संदेह जताया गया।
फर्नाडीज ने कहा, “हमला 21 वर्ष पहले हुआ था और किसी ने निराधार आरोप लगाते हुए कहा कि हम ध्यान हटाने और ईरानियों को पर्दे में रखना चाहते हैं।”
फर्नाडीज ने कहा कि उन्हें निसमैन की मौत के बारे में सूचना सोमवार की सुबह सुरक्षा मंत्री से मिली। साथ ही उन्हें निसमैन के सहायक डिएगो लागोमार्सिनो से जुड़ी सूचना भी मिली। डिएगो ने ही निसमैन को वह हथियार मुहैया कराया था जिससे उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। डिएगो सोमवार को अभियोजित हुआ।
डिएगो एक कंप्यूटर वैज्ञानिक है जिसे निसमैन ने सहायक के रूप में रखा था। फर्नाडीज ने डिएगो को सरकार का धुर विरोधी करार दिया। डिएगो ने 14 जनवरी को अपना पासपोर्ट नवीकरण कराने का प्रयास किया था और उसी दिन अभियोजक ने राष्ट्रपति के खिलाफ शिकायत की थी।
बढ़ते राजनीतिक विवाद के बीच निसमैन की मौत की जांच प्रक्रिया काफी धीमी गति से बढ़ रही है और अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है।