अर्जेटीना के ऊर्जा एवं खनन मंत्रालय के ऊर्जा योजना सचिव डेनियल रोडोंडो ने एक आर्थिक सेमिनार से इतर कहा कि सांता क्रूज प्रांत में कुल 4.71 अरब डॉलर की लागत से जॉर्ज केपेर्निक और नेस्टर किर्चनर बांधों का निर्माण किया जा रहा है।
समाचार पत्र ‘टेलाम’ ने रोडोंडो के हवाले से बताया कि दोनों देश बांधों के निर्माण से पर्यावरण पर कम से कम प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बारे में विचार-विमर्श कर रहे हैं और इन बांधों को पर्यावरण के अनुकूल बना रहे हैं।
उन्होंने कहा, “इस दौरान चीन की प्रतिक्रिया अनुकूल रही।”