सप्ताह के प्रारंभ में चीन और अर्जेटीना के बीच बुनियादी ढांचे में निर्माण संबंधी समझौतों के तहत नेस्टर किर्चनर और जॉर्ज केपेर्निक बांधों के निर्माण के लिए पुंटा किला में 53 भारी मशीनें लाई गईं।
फर्नाडीस ने ट्विटर पर यह जानकारी देते हुए कहा कि इन बांधों के निर्माण के बाद अर्जेटीना को 1,740 किलोवाट जलविद्युत उपलब्ध होगी। मशीनों के 62 अतिरिक्त उपकरणों की दूसरी खेप सितंबर में पहुंचेगी, जिसके बाद जलविद्युत परिसर के संचालन में सहायक टर्बाइन, बाढ़ दरवाजे और अन्य उपकरण पहुंचेंगे।
फर्नाडीस ने यह भी कहा कि ये परियोजनाएं वास्तविकता में तब्दील हो रही हैं। इसका श्रेय चीन और अर्जेटीना के बीच स्थापित व्यापक रणनीतिक साझेदारी को जाता है।
फरवरी 2015 में चीन के बैंकों ने इन परियोजनाओं के लिए 28.7 करोड़ डॉलर का ऋण दिया था, जिससे परियोजनाओं को शुरू करने में मदद मिली। इसके बाद चाइना डेवलपमेंट बैंक ने 15 करोड़ डॉलर का अतिरिक्त ऋण उपलब्ध कराया। अब तक इन बांधों के निर्माण के लिए चीन से कुल 4.7 अरब डॉलर का ऋण अर्जेटीना को प्राप्त हो चुका है।
इन दोनों बांधों के निर्माण में सहयोग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय समझौतों पर आधारित है। यह द्विपक्षीय समझौता फरवरी में अर्जेटीना के राष्ट्रपति के चीन दौरे के दौरान हुआ था।