बार्सिलोना, 28 अगस्त (आईएएनएस)। स्पेन के अग्रणी क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने शुक्रवार को स्थानीय मीडिया में आई उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें मेसी के हवाले से कहा गया था कि वह राष्ट्रीय टीम से हट जाएंगे।
मीडिया रपटों के अनुसार कोपा अमेरिका के फाइनल मुकाबले में चिली के हाथों अर्जेटीना की हार के बाद मेसी ने अर्जेटीना छोड़ने की बात कही थी।
हालांकि इस हार के बाद मेसी की काफी आलोचना जरूर हुई थी।
अर्जेटीना के कोच गेराडरे मार्टिनो ने मेसी का समर्थन का समर्थन किया है।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ ने मेसी के हवाले से कहा, “मैंने ऐसा कभी नहीं कहा कि मैं अर्जेटीना के लिए अब नहीं खेलने वाला हूं। मीडिया मुझे अब और ज्यादा प्रताड़ित नहीं कर सकता, क्योंकि पहले ही वह मुझे अति की हद तक प्रताड़ित कर चुका है।”
मेसी ने कहा, “मैं मीडिया में इस तरह की खबरों का आदी हो चुका हूं। अब हमें कुछ दोस्ताना मैच खेलने हैं और कोच मुझे जब तक बुलाते रहेंगे तो मैं निश्चित तौर पर खेलना जारी रखूंगा।”