ब्यूनस आयर्स, 1 मार्च (आईएएनएस)। चौथी विश्व वरीयता प्राप्त स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने अर्जेटीना ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में स्थानीय चुनौती कार्लोस बरलॉक को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया, जहां उनकी भिड़ंत अर्जेटीना के ही जुआन मोनाको से होगी।
नडाल ने शनिवार को हुए सेमीफाइनल मैच में बरनॉक को 7-6(7), 6-2 से हराकर करियर के 93वें टूर स्तर के फाइनल में प्रवेश किया।
नडाल नौ महीने के बाद किसी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश करने में सफल हुए हैं। नडाल यदि यह मैच जीत जाते हैं तो ओपन एरा में वह क्ले कोर्ट पर सर्वाधिक खिताब जीतने वाले गुइलेर्मो विलास की बराबरी कर लेंगे।
स्थानीय खिलाड़ी बरलॉक ने नडाल के खिलाफ पहले सेट में आक्रामक शुरुआत की और टाईब्रेकर में 6-1 से बढ़त हासिल कर ली, हालांकि नडाल ने इसके बाद नौ में से आठ अंक हासिल कर सेट अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में भी नडाल ने लगातार छह गेम जीतकर मैच पर कब्जा जमा लिया।