नई दिल्ली, 22 फरवरी (आईएएनएस)। सर्वोच्च न्यायालय अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री कालिखो पुल के शपथ-ग्रहण की वैधता पर विचार करेगा। न्यायालय ने सोमवार को इससे संबंधित याचिका स्वीकार कर ली।
यह याचिका अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नबाम रेबिया ने दाखिल की है, जिसमें शुक्रवार रात पुल के मुख्यमंत्री के रूप में अचानक शपथ लेने पर सवाल खड़े किए गए हैं।
इस याचिका पर सुनवाई सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति जगजीत सिंह केहर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ करेगी।
वरिष्ठ अधिवक्ता फली नरिमन और कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति केहर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष यह मामला रखा।